Pages

Tuesday, January 25, 2011

अरमान जो प्याज की कीमत नें पूरे किये...

अरमान जो प्याज की कीमत नें पूरे किये...
1 )


आज पिता  जी बड़े खुश हैं.
बचपन से गाँधी जी के कट्टर समर्थक रहे पिता जी PURE -VEGETARIAN हैं.  आज उनका बरसों पुराना सपना पूरा हो गया . जिस दिन घर में NON -VEG बनता था , वो जीव, जिसका अंतिम संस्कार दिन में  हमारे पेट में हुआ होता था,पिता जी के सपने में आ कर रोया करता था. आज से हमारे घर में किसी भी मुर्गे कि आत्मा नहीं भटकेगी...


सुबह-सुबह मेरे प्राणनाथ ने घर में परिवार के सभी लोगों के सामने एक बड़े सधे  हुए वक्ता की तरह PURE -VEGETARIAN  होने के 17 फायदे बताये.


 1. Lower risk of lung and colorectal cancer.


2. Prevention of Type 2 diabetes.

3. Healthy skin.

4. Chemical-free food.

5. Hormone-free eating.

6. Increased energy.

7. Lower blood pressure.

8. Improved digestion.

9. Lowered risk of diabetes.

10. Lower grocery shopping bills.

11. Toxin-free food.

12. Healthy amino acids.

13. Low or no saturated fat.

14. Increased life span.

15. Appreciation for simple flavors.

16. Healthy cholesterol levels.

17. Lower risk of cancer.


और फिर चेहरे पर बेचारगी वाली मुस्कान के साथ  ऐलान  किया कि आज से हम भी पिता जी की तरह  PURE VEGETARIAN हैं . (18वा फायदा जो उन्होंने नहीं बताया वो मैं बता देती हूँ . तोले के हिसाब से प्याज खरीद कर रोज अपनी जेब के हालत पर रोने  से अच्छा है हम सपरिवार गाँधीवादी हो जाएँ.)

2 )
 


जो काम मेनका गाँधी नहीं कर पाईं , वो प्याज की महंगाई नें कर दिया. आज कल मुर्गे और बकरे शान से सर उठा   कर गली - मोहल्लों में सपरिवार घूमते हैं. मानो उन्हें भी पता है ,जब तक प्याज कि कीमतें आसमान पर हैं, लोग ललचाई आँखों से उन्हें देख भर  सकते हैं पर किसी में हिम्मत नहीं कि  उन्हें छू भी सकें.

3 )


वो महिलायें जो करीना कपूर की फिगर से जलती तो थीं पर स्वादिस्ट भोजन की माया का त्याग नहीं कर पाती थीं, प्याज की उची कीमत उनके लिए वरदान साबित हुई. पिछले कई दिनों से वो  उबला हुआ खाना खा कर अपना ५ किलो वजन कम कर चुकी हैं.

 

सरदार जी ( माननीये प्रधानमंत्री जी) राष्ट्र बेवजह आपको गालियाँ दे रहा है...आपने तो अपनी तरफ से देश-वासियों का भला ही किया. पर लोग आपकी बुधिमत्ता समझ नहीं पाए...
आपको मेरा शत-शत नमन.

(चित्र गूगल से साभार)

अनुप्रिया...



Saturday, January 22, 2011

changes in..मोरे पिया...2002 से 2011 .


1 )
YEAR 2002
तुम इश्वर का रचा सबसे खुबसूरत फूल हो :)
YEAR 2011
तुम इस दुनिया की सबसे बड़ी 'fool ' हो :(
2 )
YEAR 2002
मैं कितना  खुशनसीब हूँ, तुमने मुझे चुना :)
YEAR 2011
उस दिन को कोसता हूँ जब मैंने तुम्हे चुना :)
3 )
YEAR 2002
तुम मेरा सबसे हसीं, सबसे खुबसूरत, ख्वाब हो,जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता :)
YEAR 2011
तुम मेरा वो nightmare हो जिसे मैं चाह कर भी नहीं भूल सकता :(
4 )
YEAR 2002
तुम्हारी हाजिरजवाबी चौंका देती है, सचमुच बहुत  स्मार्ट हो :)
YEAR  2011  
हर बात का जवाब देना जरुरी है ?, क्या समझती हो? तुम बहुत स्मार्ट हो :(
5 )
 YEAR 2002
     अरे! तुम कह कर तो देखो,
     तुम्हारे लिए जान भी लुटाऊंगा,
     एक बार मुस्कुरा कर जो देख लो मुझको ,
     आसमान से चाँद तोड़  लाऊंगा :)
 YEAR 2011  
    इतनी मेहनत से, जान दे-दे कर कमाता हूँ,
    क्या समझती हो, यूँ ही  लुटाऊंगा,
    चवन्नी भी बिना पूछे मत छूना वरना
    कह नहीं सकता,
    तुम्हारे साथ क्या कर जाऊँगा :(


अनुप्रिया :)